Daily Affairs Quiz
CURRENT AFFAIRS QUIZ for UPSC upsc civil service 2
प्रश्नः1- आईआरसीटीसी द्वारा कराए गए ‘पूर्ण स्वच्छता सर्वेक्षण’ के अनुसार भारत की सबसे स्वच्छ रेलगाड़ी कौन है?
(a) मुंबई राजधानी
(b) दिल्ली-कानपुर शताब्दी
(c) पुणे-सिकंदराबाद शताब्दी
(d) हावड़ा-रांची शताब्दी
उत्तरः c
प्रश्नः2- किस राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के अपर प्राइमरी स्कूलों में ‘बाल सभा’ अभियान का शुभारंभ किया है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश
(d) हरियाणा
उत्तरः b
प्रश्नः3- मेकेदातु बांध परियोजना किन दो राज्यों के बीच विवादित है?
(a) केरल एवं तमिलनाडु
(b) केरल एवं कर्नाटक
(c) कर्नाटक एवं तमिलनाडुु
(d) महाराष्ट्र एवं कर्नाटक
उत्तरः c
प्रश्नः4- ‘खट्टक-गेट्टी’ श्रृंखला के चार उपन्यास के लेखक/लेखिका कौन है?
(a) फरीद जकारिया
(b) ऑस्मा जेहनत खान
(c) अजार नफिसी
(d) जैनाब सैल्बी
उत्तरः b
(पाकिस्तानी मूल की कनाडाई लेखिका ने ‘खट्टक-गेट्टी’ (Khattak-Getty series) श्रृंखला के चार उपन्यासों के द्वारा पश्चिमी दुनिया में इस्लामिक फोबिया को कम करने का प्रयास करती हैं।)
प्रश्नः5 सरकारी कर्ज पर स्टेटस रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2017-18 में भारत सरकार का कर्ज कितना था?
(a) जीडीपी का 35.5 प्रतिशत
(b) जीडीपी का 45.5 प्रतिशत
(c) जीडीपी का 46.5 प्रतिशत
(d) जीडीपी का 48.5 प्रतिशत
उत्तरः c
(सरकारी कर्ज पर स्टेटस रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2017-18 में भारत सरकार का कर्ज जीडीपी का 46.5 प्रतिशत था। 31 मार्च, 2014 को यह जीडीपी का 47.5 प्रतिशत था। हालांकि राज्यों का कुल कर्ज बढ़कर जीडीपी का 24 प्रतिशत हो गया। 2017-18 में भारत सरकार का कुल कर्ज 82,35,178 करोड़ रुपए था।)
प्रश्नः6- प्रधानमंत्री ने किस जगह पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 122वीं जयंती पर नेताजी सुभाष संग्रहालय का उद्घाटन किया?
(a) राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली
(b) लाल किला, नई दिल्ली
(c) तीन मूर्ति, नई दिल्ली
(d) इंडिया गेट, नई दिल्ली
उत्तरः b
प्रश्नः7- लाल किला में स्थित चार संग्रहालय को कौन सा सामूहिक नाम दिया गया है?
(a) भारत मंदिर
(b) कला मंदिर
(c) कीर्ति मंदिर
(d) क्रांति मंदिर
उत्तरः d
प्रश्नः8- केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी दी गई वस्तु एवं सेवा कर अपीलीय अधिकरण की राष्ट्रीय पीठ (GSTAT) के अध्यक्ष किसे बनाया गया है?
(a) भारत का राष्ट्रपति
(b) भारत का प्रधानमंत्री
(c) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(d) भारत का वित्त मंत्री
उत्तरः a
Post a Comment
0 Comments