GPSC
10 Important One Liner Current Affairs 31 January 2019
• ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा जारी किए गए 'वैश्विक भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक' में जिस देश को 78वें स्थान पर रखा गया है- भारत
• वर्ष 2019 के अंतरिम बजट जिनके द्वारा पेश किया जायेगा उनका नाम है – पीयूष गोयल
• केंद्र सरकार ने पीएचडी छात्रों को मिलने वाली रिसर्च फेलोशिप में बढ़ोतरी करते हुए जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) को 25,000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर जितने रुपये प्रति माह कर दिया है-31,000 रुपये
• जिस आईआईटी टीम ने नदी की धारा से बिजली बनाने वाला डिवाइस टेस्ट किया- आईआईटी-रूड़की
• केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने जिस राज्य के कोटपूतली स्थित आदर्श विद्या मंदिर में सौर ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ किया- राजस्थान
• केन्द्रीय पर्यटन मंत्री के.जे. अल्फोंस ने जिस राज्य में पहली स्वदेश दर्शन परियोजना का उद्घाटन किया- सिक्किम
• वह लेखक जिन्हें हाल ही में श्रीलाल शुक्ल स्मृति साहित्य सम्मान दिया गया – रामधारी सिंह दिवाकर
• वह राज्य सरकार जिसने ‘प्रोजेक्ट गौशाला’ के तहत राज्य में अगले चार महीने में 1,00 गौशालाएं खोलने का निर्णय लिया है – मध्य प्रदेश
• यूएई और सऊदी अरब द्वारा लॉन्च की गई साझा डिजिटल करेंसी का नाम है – अबेर (Aber)
• वह अंतरराष्ट्रीय संगठन जिसके द्वारा आयोजित कराये जाने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्र मूल्यांकन कार्यक्रम (PISA)-2021 में भाग लेने के लिए भारत ने समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं -OECD
Post a Comment
0 Comments