Daily Affairs Quiz
CURRENT AFFAIRS QUIZ for UPSC upsc civil service
प्रश्नः1- भारत में निर्मित सर्वाधिक गति की ट्रेन-18 को क्या नाम दिया गया है?
(a) गांधी एक्सप्रेस
(b) भारत एक्सप्रेस
(c) वंदे भारत एक्सप्रेस
(d) वंदे मातरम एक्सप्रेस
उत्तरः c
प्रश्नः2- भारत ने किस संगठन के ‘प्रोग्राम फॉर इंटरनेशनल स्टूडेंट एस्सेसमेंट’ (Programme for International Student Assessment: PISA) में शामिल होने के समझौता पर 28 जनवरी, 2019 को हस्ताक्षर किया?
(a) यूरोपीय संघ
(b) विश्व बैंक
(c) विश्व आर्थिक मंच
(d) ओईसीडी
उत्तरः d
(भारत और आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) ने ‘अंतरराष्ट्रीय छात्र मूल्यांकन कार्यक्रम’ (Programme for International Student Assessment: PISA) 2021 में भारत के शामिल होने के समझौता पर 28 जनवरी, 2019 को हस्ताक्षर किया। यह हस्ताक्षर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर की उपस्थिति में किया गया। ओईसीडी के इस कार्यक्रम में भारत के शामिल होने से भारत में शिक्षा की स्थिति का मूल्यांकन हो सकेगा तथा अन्य स्कूलों एवं राज्यों को प्रेरित करेगा। इससे देश में बच्चों में शिक्षण के स्तर में सुधार होगा।)
प्रश्नः3- गणतंत्र दिवस 2019 परेड में केंद्रीय मंत्रालय /विभागों की श्रेणी में किसे सर्वश्रेष्ठ झांकी का पुरस्कार प्राप्त हुआ?
(a) रक्षा मंत्रालय
(b) भारतीय रेलवे
(c) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्
(d) संस्कृति मंत्रालय
उत्तरः c
प्रश्नः4- गणतंत्र दिवस 2019 परेड में राज्यों की श्रेणी में किसे सर्वश्रेष्ठ झांकी का पुरस्कार प्राप्त हुआ?
(a) महाराष्ट्र सरकार
(b) बिहार सरकार
(c) उत्तर प्रदेश सरकार
(d) त्रिपुरा सरकार
उत्तरः d
प्रश्नः5- किस क्षेत्र में छात्रों को बढ़ावा देने के लिए ‘स्टूडेंट रेडी’ (Student READY) व ‘आर्या’ (ARYA) कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है?
(a) खेल
(b) अंतरिक्ष अनुसंधान
(c) कृषि क्षेत्र
(d) जेनेटिक्स
उत्तरः c
प्रश्नः6- कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) ने अपना पहला कैश एंड कैरी स्टोर कहां स्थापित किया है?
(a) बंगलुरू
(b) मुरादाबाद
(c) वाराणसी
(d) पानीपत
उत्तर: c
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रश्नः1- जीरालीनोने (Zearalenone), जो हाल में खबरों में रहा, क्या है?
(a) हमालवार विदेशी घोंघा प्रजाति जो गोवा के तट पर अपना कब्जा जमा चुकी है।
(b) कृत्रिम मच्छर जो मलेरिया के मच्छर को समाप्त करने के लिए विकसित किया गया है।
(c) जीका वायरस के खिलाफ विकसित पहली टीका
(d) अनाजों पर हमला करने वाला विषाक्त फफूंद
उत्तरः d
(जीरालीनोने एक प्रकार का विषाक्त फफूंद है जो गेहूं, मक्का एवं जौ की फसलों पर हमला करता है। सामान्य तौर पर यह फसलों पर उनके विकास के दौरान हमला करता है। परंतु यदि फसलों को बिना सूखाए भंडारित किया जाता है तब भी यह हमला करता है। कुछ समय पूर्व तक इसके भारत में मौजूदगी का पता नहीं चल पाया था। परंतु फूड साइंस नामक पत्रिका में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के बाजारों में गेहूं, चावल, मक्का व ओट अनाजों के जीरालीनोने से संक्रमित पाया गया।)
प्रश्नः2- हाल में किस देश ने गन्ना के रस को ‘राष्ट्रीय पेय’ घोषित किया है?
(a) श्रीलंका
(b) बांग्लादेश
(c) नेपाल
(d) पाकिस्तान
उत्तरः d
प्रश्नः3- डीएससी दक्षिण एशिया साहित्य पुरस्कार 2018 किसे प्रदान किया गया?
(a) कामिला शम्सी
(b) नील मुखर्जी
(c) मनु जोसेफ
(d) जयंत कैकिनी
उत्तरः d
प्रश्नः4- आस्ट्रेलियन ओपन 2019 पुरुष एकल का विजेता कौन है?
(a) राफेल नडाल
(b) रोजर फेडरर
(c) एंडी मरे
(d) नोवाक जोकोविच
उत्तरः d
प्रश्नः5- हाल में विमोचित ‘एवरी वोट काउंट्सः द स्टोरी ऑफ इंडियाज इलेक्शंस’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) श्री ओ.पी. रावत
(b) श्री नवीन चावला
(c) श्री अचल कुमार ज्योति
(d) एस. वाई-कुरैशी
उत्तरः b
प्रश्नः6- गीता मेहता, जिन्होंने पद्म श्री पुरस्कार स्वीकार करने से मना कर दिया, किस मुख्यमंत्री की बहन हैं?
(a) कमलनाथ
(b) अशोक गहलोत
(c) नवीन पटनायक
(d) देवेंद्र फडनवीस
उत्तरः c
Post a Comment
0 Comments