Daily Affairs
daily current affairs for upsc in hindi
1. प्रधानमंत्री ने दांडी में ‘नमक सत्याग्रह स्मारक’ का उद्घाटन ककया
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जनवरी 2019 को गुजरात के सूरत और दांडी का दौरा ककया.
• प्रधानमंत्री ने दांडी में राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक राष्ट्र को समकपित ककया.
• उन्होंने सूरत हवाईअड्डे पर टकमिनल भवन के कवस्तार पररयोजना और एक अस्पताल की आधाकिला भी रखी.
• परीक्षा दृकि
• दांडी मार्ि/नमक सत्याग्रह - 1930 में महात्मा गांधी के द्वारा अंग्रेज सरकार के नमक के ऊपर कर लगाने के कानून के कवरुद्ध ककया गया सकवनय कानून भंग कायिक्रम था. इसमें गााँधीजी समेत 78 लोगों के द्वारा अहमदाबाद साबरमती आश्रम से समुद्रतटीय गााँव दांडी तक पैदल यात्रा 12 मार्ि से 6 अप्रेल 1930 तक करके नमक हाथ में लेकर नमक कवरोधी कानून का भंग ककया गया था.
2. ररसर्च फे लोकिप की रािी में बढोतरी
• केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2019 से कवज्ञान और प्रौद्योकगकी पीएर्डी छात्रों और अन्य अनुसंधान ककमियों की फै लोकिप बढा दी है.
• जूकनयर ररसर्ि फे लो को पीएर्डी कायिक्रम के पहले दो वर्षों में अब ₹25,000 के बजाय ₹31,000 प्रकत माह कमलेगा.
• पीएर्डी के िेर्ष कायिकाल में सीकनयर ररसर्ि फे लो के कलए फै लोकिप कपछले ₹28,000 से बढकर ₹35,000 प्रकत माह हो गई है.
3. लेकटटनेंट जनरल राजीव र्ोपडा ने एनसीसी महाकनदेिक का पदभार संभाला
• लेकटटनेंट जनरल राजीव र्ोपडा ने आज यहां एनसीसी के महाकनदेिक (डीजी-एनसीसी) का पदभार ग्रहण ककया.
• कदसंबर 1980 में मद्रास रेकजमेंट में ककमिन हुए लेकटटनेंट जनरल र्ोपडा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के पूवि छात्र हैं.
• लेकटटनेंट जनरल राजीव र्ोपडा ने ऑपरेिन राइनो (असम) में एक पैदल सेना बटाकलयन की कमान संभाली है.
• परीक्षा दृकि
• NCC (National Cadet Corps) - वतिमान स्वरुप - 16 अप्रेल 1948, Motto: एकता और अनुिासन
4. 13वें अंतराचष्ट रीय तेल और गैस सम् मेलन एवं प्रदिचनी पेरोटेक2019 का आयोजन जाएगा
• 13वें अंतरािष्ट्रीय तेल और गैस सम्मेलन एवं प्रदििनी पेरोटेक2019 का आयोजन पेरोकलयम एवं प्राकृकतक गैस मंत्रालय भारत सरकार के तत् वावधान में 10 से 12 फरवरी, 2019 को नई कदल्ली NCR में ककया जाएगा.
• पेरोकलयम एवं प्राकृकतक गैस मंत्री द्वारा साझेदार देिों के 95 से ज् यादा ऊजाि मंकत्रयों को इस सम् मेलन में भाग लेने के कलए आमंकत्रत ककया गया है
5. संसद के बजट सत्र की िुरुआत
• संसद का बजट सत्र 31 जनवरी, 2019 को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपकत राम नाथ कोकवंद के अकभभार्षण के साथ िुरू हुआ.
• केंद्रीय बजट 1 फरवरी, 2019 को पेि ककया जाएगा.
• कवत्त मंत्रालय द्वारा घोर्षणा की गई है कक वर्षि 2019-20 के कलए सरकार पूणि बजट की बजाय अंतररम बजट पेि करेगी.
• इस सत्र का समापन 13 फरवरी, 2019 को होगा.
6. यूएई तथा सऊदी अरब ने संयुक्त कडकजटल करेंसी ‘Aber’ लॉन्र् की
• संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब ने हाल ही में संयुक्त कडकजटल करेंसी ‘अबेर’ (Aber) लॉन्र् की है. • इस संयुक्त कडकजटल मुद्रा का उपयोग दोनों देिों के मध्य ब्लॉकर्ेन तथा कडकस्रब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी के बीर् कवत्तीय भुगतान के कलए ककया जायेगा.
• आरंभ में इस मुद्रा का उपयोग सीकमत बैंकों में ककया जायेगा, बाद में इसे धीरे-धीरे अन्य स्रोतों द्वारा भी उपलब्ध कराया जायेगा.
• परीक्षा दृकि
• संयुक् त अरब अमीरात (UAE) - राजधानी - अबू धाबी, राष्ट्रपकत - खलीफा कबन जायद अल नाहयान मुद्रा - संयुक्त अरब अमीरात कदहािम (1 AED - 19 INR)
• सऊदी अरब - राजधानी - ररयाध, राजा - सलमान कबन अब्दुलअजीज अल सउद, मुद्रा - सऊदी ररयाल (1 SAR - 19 INR) 7. नागररक उड्डयन सकर्व राजीव नयन र्ौबे UPSC सदस्य कनयुक्त
• UPSC ने नागररक उड्डयन सकर्व राजीव नयन र्ौबे को यूपीएससी के सदस्य के रूप में कनयुक्त ककया.
• यूपीएससी के अध्यक्ष, अरकवंद सक्सेना ने राजीव नयन र्ौबे को पद की िपथ कदलाई.
• राजीव नयन र्ौबे की कनयुकक्त से यूपीएससी की संख्या पूरी (10) हो गई है. 8. कपयूष गोयल को पेंकसल्वेकनया कवश्वकवद्यालय द्वारा र्ौथा कानोट पुरस्कार
• केंद्रीय कवत्त मंत्री पीयूर्ष गोयल ने पेकन्सलवेकनया के ऊजाि नीकत कवश्वकवद्यालय के कलए कक्लनमैन सेंटर से ऊजाि के स्थायी ऊजाि समाधान की कदिा में अपने काम के कलए कारनोट पुरस्कार प्राप्त ककया.
• यह पुरस्कार कबजली क्षेत्र में सुधार के कलए पीयूर्ष गोयल द्वारा ककए गए कायों को पुरस्कृत करता है कजसमें उन्होंने 19,000 गांवों तक कबजली को पहुंर्ाया.
Post a Comment
0 Comments